
पटवारी लगे तो घरवाले हुए खुश, अब नहीं मिल रहा वेतन
हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री का वादा पूरा न होने के रोषस्वरूप नवनियुक्त
पटवारियों ने जिले के लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया और धरना दिया। पटवारियों
ने दोहराया कि मुख्यमंत्री अपना वादा पूरा करें। वादा पूरा न होने के रोषस्वरूप प्रदेश के 2605 नवनियुक्त पटवारियों ने जिलावाइज
लघु सचिवालयों के समक्ष धरने दिए। हिसार जिले के 255 पटवारियों ने गुरुवार को लघु सचिवालय
के समक्ष धरना देकर रोष जताया। पटवारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस वर्ष 7 जनवरी
को चंडीगढ़ में बुलाकर हमारा कार्यक्रम किया था।
हमसे वादे किए गए थे मगर एक भी वादा
10 महीने बीत जाने पर भी पूरा नहीं किया गया है। इससे पटवारियों में गुस्सा है। इसको
लेकर पटवारी नाराज हैं और काम छोड़ एक दिन का प्रदर्शन कर रहे हैं। पटवारियों ने कहा
कि दूसरे महकमों की तरह अंडर ट्रेनिंग पटवारियों को भी बेसिक वेतन दिया जाना चाहिए।
सरकार ने इस बात को कबूला भी था और कहा था कि ट्रेनिंग के दौरान पूरा वेतन मिलेगा मगर
आज तक स्टायफंड ही दिया जा रहा है। स्टायफंड के नाम पर केवल 10 हजार रुपए दिए जा रहे
हैं। पटवारियों ने मुख्यमंत्री को अपना पिछला किया वादा याद दिलाया और कहा कि उनकी
जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
पटवारी राजपाल रेड्डू ने बताया कि आजाद नगर पीटीएस पटवार खाने में उनकी ट्रेनिंग
चल रही है।
हमारी जो मांगे हैं उन पर कार्रवाई नहीं हुई है। जितने काम होते हैं हम
करते हैं। गिरदावरी से लेकर जो काम एक पटवारी के होते हैं वो काम हम करते हैं। कानूनगो
का काम भी हमसे करवाया जा रहा है। मगर स्टायफंड के 10 हजार रुपए मिल रहे हैं। इसी तरह
शशीकांत पटवारी ने बताया कि सरकार हम से काम पूरा ले रही है और महज स्टायफंड दिया जा
रहा है और वो भी टाइम पर नहीं आ रहा। सरकार ने कहा था कि आपकी सर्विस काउंट हो जाएगी
और ट्रेनिंग एक साल की हो जाएगी मगर अब तक कुछ नहीं हुआ। सुभाष पटवारी ने कहा कि वे
पटवार एसोसिएशन के प्रधान हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
