Jharkhand

जेपीएससी सीडीपीओ और फूड सेफ्टी ऑफिसर का रिजल्‍ट जारी करे सरकार : देवेंद्र

प्रतिनिधिमंडल में शामिल देवेंद्रनाथ समेत अन्य

रांची, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सचिव संदीप कुमार से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि फूड सेफ्टी ऑफिसर और सीडीपीओ परीक्षा का परिणाम 18 माह बीत जाने के बाद भी घोषित नहीं किया गया है। इससे अभ्यर्थियों का धैर्य टूट रहा है और जेपीएससी की कार्यशैली पर से भरोसा उठ रहा है। उन्होंने सरकार और आयोग से मांग किया कि परिणाम तत्काल जारी किया जाय।

महतो ने बताया कि आयोग के सचिव ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि 20 सितंबर तक फूड सेफ्टी ऑफिसर की संशोधित उत्तर कुंजी जारी होगी और सितंबर अंत तक सीडीपीओ और फूड सेफ्टी ऑफिसर दोनों परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि छात्रों के हक और अधिकार को लेकर संघर्ष हमेशा जारी रहेगा।

प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र नाथ महतो के साथ छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला और सौरभ कुमार शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top