
मुंबई, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने शनिवार को वाशिम में कहा कि राज्य में भारी बारिश से प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। उन्होंने आज वाशिम जिले के मालेगांव तहसील के भारी बारिश से प्रभावित अमनी गाँव का दौरा कर प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इसके बाद कृषि मंत्री भरणे पत्रकारों को बताया कि राज्य में पहले चरण में 73 करोड़ 91 लाख 43 हज़ार रुपये और दूसरे चरण में 553 करोड़ 48 लाख 62 हज़ार रुपये की क्षति निधि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि अगले सप्ताह से प्रभावित किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा कर दी जाएगी। शेष प्रभावित जिलों में पंचनामा का काम अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों में सरकारी स्तर पर राशि स्वीकृत कर सीधे किसानों के खातों में जमा कर दी जाएगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि भारी बारिश के कारण वाशिम जिले में अब तक 205,810 हेक्टेयर भूमि क्षतिग्रस्त हो चुकी है। दो लाख से अधिक किसान प्रभावित हैं। अगस्त महीने में कृषि फसलों के नुकसान के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में 143 करोड़ 64 लाख रुपये की निधि की मांग की गई है। यह निधि अगले कुछ दिनों में स्वीकृत हो जाएगी और सहायता सीधे किसानों के खातों में जमा कर दी जाएगी। साथ ही, सितंबर में कुल 38 हजार हेक्टेयर भूमि क्षतिग्रस्त हुई है और सितंबर महीने के लिए तैयार प्रस्ताव सरकार को सौंपे जाने के बाद, वाशिम के शेष प्रभावित किसानों को भी तत्काल सहायता मिलेगी।
कृषि मंत्री ने बताया कि भारी बारिश के कारण 30 जिलों के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य में अगस्त और सितंबर में हुई भारी बारिश के कारण 30 जिलों में 63 लाख 58 हजार 300 एकड़ क्षेत्र प्रभावित हुआ है। भारी बारिश से राज्य में खरीफ सीजन की कृषि योग्य, बागवानी और फल वाली फसलें मुख्य रूप से प्रभावित हुई हैं। सोयाबीन, मक्का, कपास, उड़द, अरहर, मूंग, बाजरा, गन्ना, प्याज और ज्वार को भारी नुकसान हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
