-एसपी को बदला, थाना प्रभारी समेत पांच निलंबित
चंडीगढ़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के भिवानी में महिला अध्यापिका की हत्या के मामले में बढ़ रहे आक्रोश के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हस्तक्षेप किया है। महिला अध्यापिका की हत्या के आरोपिताें की गिरफ्तारी नहीं होने पर भिवानी के एसपी मनबीर सिंह को हटा दिया गया है। शुक्रवार देर रात सरकार ने यह फैसला किया है। सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, मनबीर सिंह की जगह वर्ष 2014 बैच के आईपीएस सुमित कुमार को एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, लोहारू थाना प्रभारी अशोक, महिला एएसआई शकुंतला और डायल 112 की इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल टीम के एएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि भिवानी में अध्यापिका मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में पड़ा मिला था। उनका गला रेता हुआ था। 14 अगस्त को मनीषा के परिवार ने शव उठाने से इनकार करते हुए पुलिस अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। पिता का कहना था कि जब वे थाने गए तो मनीषा को ढूंढने के बजाय पुलिस वालों ने कहा कि लड़की भाग गई होगी दो दिन में वापस आ जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का काम है। सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में आम जनता को क़ानून व्यवस्था के अनुकूल वातावरण प्रदान करें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
