
पलवल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल सीआईए ने एक बार फिर गो-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने कोट गांव के इरशाद को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की थी। आरोपी होडल-नवलगढ़ रोड पर गढ़ी की प्याऊ के पास बिना नंबर की गाड़ी में अपने साथियों का इंतजार कर रहा था। गौ तस्कर ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा और पुलिस ने अपनी जवाबी कार्रवाई के दौरान घायल कर धर दबोचा।
इस कार्रवाई को सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह व उनकी टीम ने अंजाम दिया। मौके से अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त ब्रेजा गाड़ी बरामद की गई है। घायल गौ तस्कर को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान इरशाद पुत्र नसरू निवासी गांव कोट, थाना बहीन, जिला पलवल के रूप में हुई है। आरोपी पहले भी गो-तस्करी, पुलिस पर हमला, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे करीब 16 संगीन मामलों में शामिल रह चुका है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने कोट गांव के इरशाद को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की थी।
आरोपी होडल-नवलगढ़ रोड पर गढ़ी की प्याऊ के पास बिना नंबर की गाड़ी में अपने साथियों का इंतजार कर रहा था। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते ही उसे घेरने की कोशिश की। आरोपी ने भागते समय पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को गोली मारकर घायल कर दिया और उसे काबू कर लिया गया। मौके से एक देसी कट्टा, एक खाली खोल और ब्रेजा गाड़ी बरामद की गई। इरशाद के परिवार पर भी गो-तस्करी और पुलिस पर हमले के 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि इस मुठभेड़ को लेकर आरोपी के खिलाफ थाना होडल में एक और मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि साल 2025 में अब तक 41 गो-तस्कर जेल भेजे जा चुके हैं और उनके खिलाफ 27 मामले दर्ज हुए हैं। इस दौरान 524.200 किलोग्राम गोमांस, 107 गाय, 17 बछड़ा/बछिया, दो सांड, 10 बैल और 12 वाहन जब्त किए गए हैं। एसपी ने ऑपरेशन में शामिल सीआईए होडल टीम को शाबाशी देते हुए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की और कहा कि गो-तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पलवल पुलिस प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
