
नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने के लिए एक और दिन की मोहलत दी है। विभाग ने रिटर्न दाखिल करने के लिए आज का मौका इसलिए दिया है, क्योंकि करदाताओं ने ई-फाइलिंग पोर्टल पर समस्याओं, गड़बड़ियों और सर्वर टाइम आउट होने की शिकायत की थी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को कहा कि निर्धारण वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई थी। अब आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर आज एक और दिन का मौका देने का निर्णय लिया है।
आयकर विभाग के मुताबिक आईटीआर दाखिल करने की मूल समय सीमा 15 सितंबर को देर शाम तक 7.3 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
