

–गारबेज फ्री सिटी (कचरा मुक्त शहर) में 5-स्टार रेटिंग मिली
–वॉटर प्लस (जल+शहर) का दर्जा प्राप्त हुआ
–स्वच्छता मित्र सुरक्षित शहर में देश भर में तीसरी रैंक हासिल की
गोरखपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम गोरखपुर ने स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 12500 में से 11278 अंक (90.22%) अर्जित किए हैं। यह प्रदर्शन 2023 की तुलना में उल्लेखनीय छलांग को दर्शाता है। राष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख से 10 लाख की श्रेणी में गोरखपुर ने 101 शहरों में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जबकि पिछले वर्ष इसका स्थान 74वां था। यानी 43 रैंक का सुधार हुआ है। प्रदेश स्तर पर भी गोरखपुर ने उल्लेखनीय प्रगति करते हुए 3 से 10 लाख जनसंख्या की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो कि 2023 में 9वां था—इस प्रकार 8 स्थान की बढ़त दर्ज की गई है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम गोरखपुर ने तीन बड़ी राष्ट्रीय उपलब्धियाँ भी हासिल की हैं। पहली, गारबेज फ्री सिटी (GFC) रेटिंग में गोरखपुर ने 2023 की 3-स्टार स्थिति से छलांग लगाकर इस बार 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है, जो शहर में ठोस कचरा प्रबंधन, सफाई व्यवस्था और जन भागीदारी में उल्लेखनीय सुधार का प्रमाण है। दूसरी उपलब्धि के रूप में नगर निगम को Water+Certification प्राप्त हुआ है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि गोरखपुर ने अपशिष्ट जल के सुरक्षित निस्तारण, पुनः उपयोग और सफाई संबंधी राष्ट्रीय मानकों का सफलतापूर्वक पालन किया है। तीसरी और अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि यह रही कि गोरखपुर ने “सफाईमित्र सुरक्षित शहर” के राष्ट्रीय मूल्यांकन में देश भर में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के अनुरूप सफाई मित्रों की सुरक्षा, गरिमा और कार्य परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए ठोस कदमों का परिणाम है, जिसमें मशीन आधारित सफाई, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, प्रशिक्षण और सुरक्षित कार्य प्रणाली को प्रमुखता दी गई।
ये तीनों उपलब्धियाँ गोरखपुर को देश के अग्रणी स्वच्छ शहरों की श्रेणी में स्थापित करती हैं और यह निरंतर प्रगति नगर निगम की ठोस रणनीति, टीमवर्क और जनभागीदारी का परिणाम है। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गोरखपुरवासियों, पार्षदगणों और नगर निगम की टीम को बधाई दी है। वहीं, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा (नोडल अधिकारी, SBM-U) ने बताया कि शहर में कचरे के समुचित निस्तारण के लिए प्रोसेसिंग प्लांट्स की स्थापना की जा रही है, जिससे आगामी सर्वेक्षणों में और बेहतर रैंकिंग प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि “अपना कूड़ा, अपनी जिम्मेदारी” के सिद्धांत को अपनाते हुए गोरखपुर को स्वच्छ, सुंदर और सम्मानित महानगर बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
