
चुनरी ओढ़ाई, मिठाई व फलों का लगाया भोग
जोधपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली के बाद आने वाली कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर आज गोपाष्टमी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान गाय-बछड़ों की पूजा की गई। उन्हें मिठाई व फलों का भोग लगाया।
धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण ने गोचारण शुरू किया था, इसलिए इसी तिथि पर गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। पंचाग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि आज मनाई गई। इस दौरान रातानाडा कृष्ण मंदिर के पास गाय बछड़े की पूजा की गई। यहां चौराहे पर लगी गौ माता की प्रतिमा पर क्षेत्रवासियों ने चुनरी ओढ़ाकर उसकी पूजा की। मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि श्रीकृष्ण मंदिर में भी गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।
गोशालाओं में किया गायों का पूजन
गौशालाओं में गायों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर पूजन-अर्चना की गई। कई स्थानों पर गोसेवा, हरा चारा वितरण और सामूहिक आरती के कार्यक्रम भी हुए। सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से कन्हैया गोशाला में गायों की पूजा एवं सेवा का सामूहिक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में गोपूजन कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों और समाजसेवियों ने भाग लिया। सोसायटी सचिव चंद्र किरण दवे ने बताया कि कार्यक्रम के तहत गायों का विधिवत पूजन कर उन्हें गुड़ एवं हरे चारे से भोजन कराया गया।
कार्यक्रम में सोसायटी के एडवाइजरी बोर्ड निदेशक प्रवीण मेढ़, उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, सदस्य दीपक कोरपाल, चंदा मेढ़ एवं हिमांशु गुप्ता ने सक्रिय रूप से सेवाएं दीं। समाजसेवी ईश्वर सिंह उदावत ने भी उपस्थित रहकर गायों की पूजा एवं सेवा में सहयोग प्रदान किया। वहीं चौपासनी श्याम मनोहर प्रभु मंदिर एवं श्याम मनोहर गोशाला में गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश