
जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गोपालपुरा बाइपास पर एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जाएगा। इसकों लेकर टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ दीपावली के बाद होगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 219 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुरा बाइपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक बनाई जाने वाली एलिवेटेड रोड की नींव हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल ने रखी है। ये एलिवेटेड रोड करीब 2200 मीटर लम्बा है। यह 17.20 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इसके दोनों तरफ सर्विस रोड बनेगी। दो मीटर का फुटपाथ और ड्रेनेज भी बनेगी। एलिवेटेड रोड का काम फरवरी 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एलिवेटेड रोड के निर्माण से पहले मिट्टी जांच को लेकर पाइलिंग का काम किया जा रहा है। टेस्टिंग के बाद एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य त्रिवेणी नगर की तरफ से किया जाएगा। इसका काम करीब ढाई साल में पूरा होगा।
चार चौराहों पर दिनभर लगा रहता है जाम
वर्तमान में गोपालपुरा बाइपास शहर में प्रमुख व्यस्ततम सड़कों में से एक है। ये श्याम नगर, वैशाली नगर, चित्रकूट और मानसरोवर आवासीय क्षेत्रों को टोंक रोड और जेएलएन मार्ग जैसे मार्गो से सीधी कनेक्टिविटी देती है। वर्तमान में इस रोड पर पूरे दिन प्रमुख चौराहों जैसे त्रिवेणी जंक्शन, 10-बी जंक्शन, रिद्धी-सिद्धि जंक्शन और सोमानी हॉस्पिटल जंक्शन पर हर समय यातायात जाम रहता है। इस क्षेत्र के लोगों को विशेष रूप से ऑफिस और स्कूल के समय में भारी ट्रैफिक जाम का सामना करता है। गुर्जर की थड़ी, त्रिवेणी नगर और महेश नगर जैसे इलाकों के निवासियों को इस ट्रैफिक से रोजाना जूझना पड़ता है। एलिवेटेड बनने के बाद गोपालपुरा पुलिया टोंक रोड से गुर्जर की थड़ी तक का रास्ता पांच मिनट में पूरा होगा। अभी जगह-जगह जाम के चलते 15 से 20 मिनट लगते हैं। कई बार घंटों जाम लगा रहता है, इससे राहत मिलेगी। दो लाख से अधिक वाहनों को फायदा, टोंक रोड तक सीधी कनेक्टिविटी होगी। इस रोड पर सबसे ज्यादा जाम रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर लगता है। यहां से मानसरोवर, टोंक रोड और गुर्जर की थड़ी की तरफ जाने वाला ट्रैफिक निकलता है। बजट में इस चौराहे पर पुलिया बनाने की घोषणा हुई थी, लेकिन इससे केवल एक चौराहे को जाम से निजात मिलती। त्रिवेणी चौराहा और महेश नगर कट पर जाम लगता रहता। अब एलिवेटेड के निर्माण से त्रिवेणी चौराहा, रिद्धि-सिद्धि चौराहा, सोनबाड़ी रोड कट, हंस मार्ग पर भी ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। इस रोड से रोजाना करीब 2 से 3 लाख वाहन गुजरते हैं।
एक बार फिर व्यापार पर पड़ेगी मार
गोपालपुरा बाइपास पर बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रतिष्ठान चल रहे है। जेडीए ने इस सड़क को चौड़ा करने के लिए 2017 में एक बड़ी कार्रवाई कर 400 से अधिक निर्माण हटाए थे। जेडीए ने निर्माण हटाकर इस रोड को 160 फीट किया था। इससे यहां पर रोजाना होने वाला लाखों रुपये का व्यापार प्रभावित हुआ था। लम्बे बाद किसी तरह फिर से व्यापार अपनी रंगत में आया था कि कोरोना महामारी आ गई। अब जेडीए यहां पर एलीवेटेड रोड बनाने जा रहा है। इससे एक बार फिर व्यापार प्रभावित होगा। एलीवेटेड रोड के बनने से वाहन चालक या लोग ऊपर से ही निकल जाएंगे। इससे यहां पर खुले प्रतिष्ठानों का व्यापार करीब 40 फीसदी तक कम होने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
