Chhattisgarh

विकसित भारत के लक्ष्य को पाने युवा अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे: गोपाल मोदी

रजत जयंती महोत्सव के तहत कमला नेहरु काॅलेज के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण करते भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी

कोरबा, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सभी सभी को इस दिशा में सोचना चाहिए कि हम अपने भारत को विकसित देश और छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश कैसे बनाएंगे। देश के प्रधानमंत्री ने इस लक्ष्य को हासिल करने वर्ष 2047 का समय निर्धारित किया है और आपका भी यह नैतिक दायित्व है कि जब देश और प्रदेश विकसित बन जाएगा तो उसमें आपका क्या योगदान शामिल होगा। इसलिए इस मंच से मैं यही कहना चाहूंगा कि आज आप सभी एक संकल्प लेकर जाएं कि भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। यह बातें मंगलवार को कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कमला नेहरु महाविद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी कोरबा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहीं।

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में 5 से 12 सितंबर तक विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे श्री मोदी ने स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला नेहरु महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में महाविद्यालय समिति के सहसचिव उमेश लाम्बा एवं प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने भी मौजूदगी दर्ज कराते हुए विद्यार्थियों को पुरस्कृत व प्रेरित किया।

रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर पहले दिन महाविद्यालय में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। रक्तदान का महादान करने वाले रक्तवीरों में सहायक प्राध्यापक गोविंद माधव उपाध्याय, अतिथि प्राध्यापक सुरेंद्र कुर्रे व अविनाश साहू, छात्रों में शिवराज थवाइत, शरद पटेल, अनिश कुमार एवं सुकांत श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह विकसित छत्तीसगढ़ एट 2047 विषय पर सेमिनार में निधि रत्नाकर प्रथम, जियांशी जे देवांगन, जूही व चंचल द्वितीय एवं सबा अंजूम, अनन्या वाल्मिकी तृतीय रही। क्विज स्पर्धा में प्रज्ञा साहू प्रथम, इशिका दास महंत द्वितीय, शिवराज थवाइत व निकिता साहू तृतीय स्थान पर रहे। भाषण स्पर्धा में निकिता साहू प्रथम, प्रज्ञा साहू द्वितीय, रीना यादव व कुणाल आजाद रजक तृतीय स्थान पर रहे। प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने स्वागत उद्बोधन दिया और छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव पर हुए कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top