CRIME

सूर्यनगरी एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच से बीस लाख रुपए का सामान चोरी

jodhpur

बंद थे सीसीटीवी कैमरे, ट्रेन में सुरक्षा पर सवाल

जोधपुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच में चोरी की बड़ी वारदात हो गई। करीब बीस लाख रुपये का माल चोरी हो गया, जिसमें नगदी के साथ सोने के जेवर, हीरे और मोबाइल शामिल है। जिस एसी कोच में चोरी हुई, उसमें सीसीटीवी बंद था। यह ट्रेन बुधवार सुबह जोधपुर पहुंची।

रेलवे पुलिस ने बताया कि ट्रेन में चोरी की घटना पाली से लूणी के बीच हुई। मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पीडि़त यात्री ने बताया कि नकदी, जेवर, मोबाइल आदि एक बैग में थे। यह बैग पाली स्टेशन तक उनके पास था। पाली से लूणी के बीच में चोरी हो गया। चोरी का पता लगने के बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने के बारे में टीसी से पूछा तो जवाब मिला-ऐसा करने पर कार्रवाई होगी। यात्रियों का कहना है कि कोच में एक व्यक्ति बैठा था, जिसने पहले खुद को कोच अटेंडेंट बताया। बाद में यात्री बताया जबकि उसके पास जनरल टिकट था।

मुंबई से जोधपुर शादी में आए यात्री नरेंद्र जैन ने बताया कि बैग में सोने के 12 तोला आभूषण थे। इसके अलावा 1 लाख नगदी, आईफोन और कुछ हीरे के आभूषण थे। कुल मिलाकर करीब 20 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ। उन्होंने बताया कि पूरी घटना 15 मिनट में हो गई। बैग पार होने का पता चलते ही बाहर आया तो एक व्यक्ति जनरल टिकट के साथ वहां खड़ा था। पहले उसने बताया कि कोच का अटेंडेंट हूं। उसे जब टीसी के पास ले गया तो जनरल टिकट के साथ हूं। कोच में कोई जवान नहीं था। आरपीएफ का कोई जवान कोच में नहीं था। वहीं अटेंटेड ने कहा कि गेट लॉक थे। ऐसे में आदमी बाहर कैसे चला गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश