HimachalPradesh

भोरंज में कामगारों को 4 नवंबर को बांटा जाएगा सामान

हमीरपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड अगामी 4 नवंबर को सुबह 10 बजे भोरंज के मिनी सचिवालय में जागरुकता एवं सामान वितरण समारोह आयोजित करेगा, जिसमें भोरंज के विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और पात्र कामगारों को आवश्यक सामान वितरित करेंगे। समारोह में बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर भी उपस्थित रहेंगे और क्षेत्र के कामगारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।

श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं और कार्यक्रम में लाभान्वित किए जाने वाले कामगारों की सूची जारी कर दी गई है। इन्हें इंडक्शन हीटर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि लाभार्थी या उनके परिवार का कोई भी सदस्य कामगार कल्याण बोर्ड की पंजीकरण कॉपी और आधार कार्ड की प्रतिलिपि सहित सुबह 10 बजे से पहले आयोजन स्थल पर पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करवा लें, ताकि उन्हें इंडक्शन हीटर प्राप्त करने में किसी तरह की दिक्कत न आ सके। श्रम कल्याण अधिकारी ने कहा कि जिन कामगारों के नाम सूची में है, वे एक नवंबर से पहले हमीरपुर के बस स्टैंड के निकट स्थित कामगार कल्याण बोर्ड के जिला कार्यालय में आकर टोकन नंबर प्राप्त कर लें।

चार नवंबर को शिविर में टोकन नंबर जमा करवाने पर कामगारों को इंडक्शन हीटर प्रदान दिए जाएंगे। टोकन नंबर या इंडक्शन हीटर प्राप्त करने के लिए कामगारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क अदा नहीं करना है।

-0-

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top