Uttar Pradesh

हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकाला गया अलविदाई जुलूस, कर्बला में किया सुपुर्द-ए-खाक

मोहर्रम की दशवीं का जूलूस निकालते मुस्लिम

फतेहपुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोहर्रम माह की दस तारीख यौमे आशूरा के दिन कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद को लेकर अलविदाई जुलूस निकाले गये जो शाम कर्बला में नम आंखों के साथ सुपुर्द-ए-खाक किये गये।

यौमे आशूरा के दिन हजरत हुसैन व उनके 71 साथियों की याद में कस्बा कोड़ा जहानाबाद में जुलूस निकाले गये। जो मोहल्ला मियां टोला, गढ़ी ,सानीगढवा,दारागंज, मलिकपुर, क़ाज़ी टोला, सहित नगर के लगभग एक दर्जन मोहल्लों से अकीदत मंदो के बीच या हुसैन, या अली की सदाओं के साथ ताजिये, अलम, निशान सहित दीगर तबर्रूकात निकाले गये जो नगर के निर्धारित मार्गों से होते हुए शाम थाने के समीप स्थित कर्बला में सुपुर्द ए खाक किये गये। जुलूस में अखाड़ों के खलीफा अकील पहलवान, बराती, गोपी ने निशान में माला चढ़ाकर आपसी भाईचारे का पैगाम दिया। इसी प्रकार कोड़े के अखाड़े दारों में ख़लीफ़ा बराती एवं जहीर द्वारा भी अखाड़े के माध्यम से अपने फनों के जौहर दिखाए गये। इस मौके पर प्रमुख रूप से मोहम्मद हनीफ मोहम्मद आलम, महमूद आलम, सहित आदि लोग जुलूस के हमराह रहे। ग्राम मिर्जापुर में यौमे आशूरा का मातमी जुलूस स्वर्गीय सैय्यद ख़ादिम हुसैन के इमाम चौक से निकाला गया जो निर्धारित मार्गों से होता हुआ मोहम्मद इदरीश खां के इमाम चौक पर लाया गया।

सैय्यद मेहंदी रज़ा नक़वी ने बताया कि यजीदी फौज ने कर्बला में जिस तरह बहत्तर के कारवां को भूखा प्यासा बेदर्दी के साथ शहीद किया उसको इंसानियत कभी भुला नहीं सकती। बाद मसायब मातमी दस्ते के साथ अलम से बंधी मश्के सकीना जो चचा भतीजी की याद दिलाती है, ताबूत, गहवारा, ज़ुलजनाह, मातमी दस्ते के साथ ग़म के माहौल में या हुसैन की सदाओं के साथ बरामद किये गये जिसमें अन्जुमने गुन्चये नक़विया के मातमी दस्ते ने सीना जनी की। जुलूस निर्धारित मार्गों से होता हुआ दोपहर बाद लगभग 02 बजे नहर के समीप स्थित कर्बला में अलविदाई नोहे के बाद नम आंखों के साथ समाप्त किया गया। जुलूस में सैय्यद आले रजा नकवी, सैय्यद मेराज नक़वी, असद नक़वी, मिनहाल हैदर , मूनिस आदि के बैनियां नौहों ने लोगों रोने पर मजबूर कर दिया। सुरक्षा हेतु पुलिस ब्यवस्था चाक चौबंद रही।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top