RAJASTHAN

धौलपुर में अच्छी बरसात, बांध हुए लबालब

धौलपुर में अच्छी बरसात

धौलपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) जिले में मानसून के सक्रिय होने से अच्छी बरसात हुई है। जिले के विभिन्न इलाकों में अच्छी बरसात होने के चलते सबसे बडे पार्वती बांध सहित अन्य बांध लबालब हो चुके हैं। इससे आने वाले समय में सिंचाई की उम्मीद बंधी है। धौलपुर जिले में बरसात का औसत करीब 600 मिलीमीटर का है, जिसमें से अब तक 483 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है।

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश मीणा ने बताया कि जिले के सबसे बडे पार्वती बांध की कुल भराव क्षमता 223.41 मीटर है, जबकि शनिवार को 223 मीटर बना हुआ है तथा दस गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इसी प्रकार जिले के राम सागर बांध की कुल भराव क्षमता 7.65 मीटर के मुकाबले 7.96 मीटर जलस्तर है तथा बांध ओवरफ्लो हो रहा है। इसी प्रकार उर्मिला सागर एवं हुसैनसागर बांध पर ओवरफ्लो के हालात बने हुए हैं। जबकि तालाबशाही, उमरेह, तथा आरटी बांध लवालव बने हुए हैं।

मीणा ने बताया कि धौलपुर जिले में तालाबशाही इलाके में सबसे ज्यादा 616 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है,जबकि राजाखेडा में सबसे कम 342 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई है। धौलपुर जिले के बाडी में 569 मिलीमीटर, बसेडी में 438 मिमी, धौलपुर जिला मुख्यालय पर 458,सैपउ में 404 तथा आंगई में 432 बरसात हुई है। मीणा ने बताया कि धौलपुर जिले में शनिवार तक औसत रुप से 483 मिमी बरसात हो चुकी है,जो कुल औसत का करीब 75 प्रतिशत है। उधर, धौलपुर से होकर गुजर रही चंबल नदी अभी खतरे के निशान से करीब दो मीटर नीचे चल रही है। बाढ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को चंबल नदी का जलस्तर 127.90 मीटर रिकार्ड किया गया। बताते चलें कि चंबल नदी का वार्निंग लेवल 129.79 मीटर तथा खतरे का निशान 130.79 मीटर है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top