Jammu & Kashmir

छठ पर्व मनाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, पर्व से पहले कश्मीर नहर में छोड़ा जाएगा पानी -पंजाब सिंचाई विभाग ने अस्थाई रूप से नहर को तैयार किया

Good news for devotees celebrating Chhath festival, water will be released in Kashmir Canal before the festival.

कठुआ, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छठ पर्व मनाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। छठ पर्व पर कठुआ शहर के बीचो-बीच निकलने वाली कश्मीर नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा। पंजाब सिंचाई विभाग ने अस्थाई तौर पर इस नहर को तैयार किया है और लखनपुर स्थित माधोपुर बैराज से पानी को इस नहर में शुक्रवार को छोड़ दिया जाएगा।

दरअसल बीते महीने जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ के रवि दरिया में भारी बारिश के चलते रणजीत सागर बांध से हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे लखनपुर में स्थित नहर क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस नहर का पानी कश्मीर कैनाल से होकर शहर से निकलता है और जिला के निचले इलाकों में किसानों की भूमि के लिए लाभदायक होता है। वहीं छठ पूजा के लिए नहर के किनारे बने घाटों पर पूजा-अर्चना की जाती है। श्रद्धालुओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि क्या पता पानी नहर में आएगा या नहीं। लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है और पंजाब सिंचाई विभाग ने अस्थाई रूप से इस नहर को तैयार कर पानी छोड़ दिया है। पंजाब सिंचाई विभाग ने अस्थाई तौर पर नहर को बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि शुक्रवार की रात को माधोपुर बैराज से कश्मीर नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा। नहर में 1050 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसमें से 400 क्यूसेक पानी कठुआ नहर द्वारा जम्मू-कश्मीर को मिलेगा। श्रद्धालुओं ने पंजाब सिंचाई विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि छठ पूजा के लिए नहर में पानी आने से उनकी पूजा-अर्चना पूरी हो सकेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top