धुबड़ी (असम), 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में तस्करी के मवेशियों के विरूद्ध गोलोकगंज पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में पुलिस को पांच मवेशियों को बरामद करने में सफलता मिली। पुलिस ने बताया है कि बीती रात एक गुप्त सूचना के आधार पर गोलोकगंज थाना प्रभारी पुलिस अधिकारी देवजित कलिता के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गोलोकगंज के पेस्टरघाट इलाके में कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के तुफानगंज से गौरिपुर की ओर जा रही एक सेंट्रो कार (डब्ल्यूबी-02जेड-9874) को गोलोकगंज के पेस्टरघाट में रोका गया। पुलिस ने कार के जरिए तस्करी किए जा रहे पांच मवेशियों को बरामद किया। हालांकि, इस मामले में किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी। माना जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर फरार हो गये। बताया गया है कि मवेशियों को धुबड़ी से पड़ोसी देश बांग्लादेश भेजने की तस्करों ने योजना बनाई थी। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
