

रामगढ़, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । आज के जमाने में जहां फुटपाथी दुकानदार भी अपने ठेले को छोड़कर नहीं हटता है। वहीं एक सुनार अपनी दुकान में लाखों के सोने-चांदी को छोड़कर घूमने निकल गया। उसने अपनी दुकान की चाबी तक भी काउंटर पर छोड़ दी थी। ऐसा लग रहा था मानों उसने लुटेरों को दावत दे रखी है। पेट्रोलिंग के दौरान रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह की नजर जब सुनसान जेवर दुकान वैशाली ज्वेलर्स पर पड़ी, तो वे भी आवाक रह गए। ऐसा लग रहा था जैसे सुनार ने अपनी दुकान को लूटने के लिए ही छोड़ दिया है।
व्यवसाई की संदिग्ध हरकत से पडोसी परेशान
थाना प्रभारी पीके सिंह ने दुकान के मालिक की छानबीन की तो पता चला कि वह दुकान सुरेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति की है। दुकानदारों और होटल संचालकों से पूछताछ हुई, तो सभी ने सुरेंद्र प्रसाद के इस संदिग्ध हरकत के बारे में बताया। पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि सुरेंद्र प्रसाद अक्सर ऐसा ही काम करते हैं। वह दुकान आते हैं और बिना किसी को बताएं सोने चांदी से भरी दुकान को छोड़कर निकल जाते हैं। कब आएंगे, कहां गए हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती। अन्य व्यापारियों को हमेशा यह डर सताता रहता है कि जेवर दुकान में चोरी या लूट हुई तो उनके पड़ोसियों पर ही गाज गिर सकती है। वे किसी पर भी दोष मढ़ सकते हैं।
एक घंटे तक के इंतजार के बाद पुलिस ने गिराया शटर
रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह एक घंटे तक शहर के ब्लॉक के सामने स्थित वैशाली ज्वेलर्स में मौजूद रहे। इस दौरान न तो दुकान का मालिक आया और ना ही कोई व्यक्ति खोज खबर लेने के लिए फोन किया। पुलिस जब दुकान में पहुंची तो वहां न तो ग्राहक थे और ना ही कोई अन्य व्यक्ति। थाना प्रभारी को लगा कि वहां सीसीटीवी कैमरे की से मॉनिटरिंग हो रही होगी। दुकान में उन्होंने घुसकर छानबीन भी शुरू की, लेकिन सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग ऑनलाइन नहीं थी। पुलिस ने काफी देर इंतजार करने के बाद टेबल पर रखी चाबी उठाई और शटर गिराकर उसमें ताला बंद कर दिया।
बंद दुकान देख व्यापारी के उड़े होश
सुरेंद्र प्रसाद जब अपनी दुकान में लौटे तो शटर बंद देखकर उनके भी होश उड़ गए। आसपास के लोगों ने बताया कि पुलिस ने उनकी दुकान को बंद की है, तो वे सीधे थाने पहुंचे। पूछताछ के दौरान सुरेंद्र ने बताया कि वे तगादा करने लोहारटोला चले गए थे। थाने में उन्होंने ऐसी हरकतों की पुनरावृत्ति नहीं करने, साथ ही दुकान के बाहर और अंदर बेहतर क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाने का वादा किया। तब जाकर उन्हें दुकान की चाबी मिली।
मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने कहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही का नतीजा यह है कि अपराधी गाढ़ी कमाई लूट ले रहे हैं। शहर में छिनतई की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आम नागरिकों का सहयोग नहीं मिलेगा, तो अपराधियों को पकड़ पाना मुश्किल होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
