
हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में श्रावण मास के कांवड़ मेले में कांवड़ के रूप में ले जाई जा रही झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहीं हैं।
बीते दिनों में निकली अनेक सुंदर सजावटी झांकियां चर्चा का विषय रही हैं। आज ऐसी ही 1000 किलों वजन की स्वर्णिम झांकी लेकर गुड़गांव के शिव भक्त रवाना हुए। इन शिवभक्तों ने सोने जैसी झिलमिलाती शिव कांवड़ तैयार की है, जिसे पहियों पर सवार कर हरिद्वार से गुरुग्राम तक लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं।गुरुग्राम से आए इस कांवड़ ग्रुप के संयोजक सोनू राणा ने बताया कि इस विशाल कांवड़ को सोनीपत में डिजाइन किया गया है। इसे बनाने में खास धातु, सोने का रंग और आकर्षक सजावट का उपयोग किया गया है, जिससे यह देखने में सोने जैसी प्रतीत होती है। कांवड़ में लगभग 40 लीटर पवित्र गंगाजल रखा गया है जिसे श्रद्धा और संयम के साथ गंतव्य तक ले जाया जा रहा है।
हरिद्वार में इस गोल्डन कांवड़ को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। लोग सेल्फी ले रहे हैं, रील्स बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर ये कांवड़ तेजी से वायरल हो रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
