
कोलकाता, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में चोरी की वारदात के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुक्रवार अपराह्न दो बड़ी कार्रवाइयों का खुलासा किया गया। पुलिस कमिश्नर मुरलीधर शर्मा ने बताया कि राहारा और घोला थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के सामान बरामद किए हैं और कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
काली मंदिर से चोरी का सामान बरामद, कबाड़ी गिरफ्तारराहारा थाना क्षेत्र के बाराबगान में अल्पना धर के घर स्थित काली मंदिर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जांच के दौरान पुलिस ने रुइया बकुलतला में सरीफ अली सरदार उर्फ सागर की कबाड़ की दुकान पर छापा मारा। वहां से चोरी हुए सामान बरामद किए गए। इनमें दो पीतल के घड़े, चार पीतल की थालियां, एक तांबे की थाली, चार पीतल के गिलास, एक पीतल का सिंहासन, एक धूपदानी, दो पीतल के पांवनुमा सामान, दो तांबे की कोषाकुशी, एक तांबे का शंख और एक तांबे का पंचपात्र शामिल हैं।
पुलिस ने सभी सामान जब्त कर आरोपित सरीफ अली सरदार (23) को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ राहारा थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घोला में घर से नकदी और गहनों की चोरी, दो बदमाश गिरफ्तारघोला थाना क्षेत्र के महेंद्रनगर में मीता चंदा बोस ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना चार अगस्त की रात करीब एक बजे हुई थी, जब अज्ञात चोरों ने घर से 7500 रुपये नकद, पांच लीटर का गैस सिलेंडर, चाल सोने की चेन, डेढ़ तोला सोने की चूड़ियां, छह सोने की अंगूठियां, करीब 50 हजार रुपये मूल्य के गहने और तीन बैंक पासबुक चुरा लिए थे।
जांच के दौरान पुलिस ने राहारा थाना क्षेत्र से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें राम समद्दार (30) और तपन दास (51) शामिल हैं। दोनों के पास से सोने की चेन, कान की बाली, अन्य सोने के गहने और एक चांदी की चेन बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
