CRIME

घर से लाखों रुपये कीमत के सोने के सिक्के और नकदी चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार

घर से लाखों रुपए कीमत के सोने के सिक्के और नगदी चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार

नोएडा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना सेक्टर 142 पुलिस ने अपने मालिक के घर से करीब 85 लाख रुपये कीमत के सोने के सिक्के और 5 लाख 71 हजार 200 रूपये नकदी चोरी करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सतीश सिन्हा ने थाना सेक्टर 142 में 17 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घरेलू नौकर ने उनके घर से लाखों रुपये कीमत के सोने के सिक्के तथा नकदी आदि की चोरी की है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 142 पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर कृष्ण कुमार पांडे पुत्र राज किशोर पांडे को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपित मूलरूप से जनपद भोजपुर (बिहार) का रहने वाला है। इसकी उम्र 22 वर्ष है। इसके पास से पुलिस ने कुल 800 ग्राम के 8 आयताकार सोने के सिक्के, चोरी किए गए 5 लाख 71 हजार 200 रूपये नकद तथा अवैध चाकू बरामद किया है।

पीड़ित सतीश सिन्हा ने बताया कि वह सेक्टर 137 स्थित पैरामाउंट सोसायटी में रहते हैं। उनकी उम्र 55 वर्ष है। उन्होंने अपने जानने वाले व्यक्ति की सिफारिश पर कृष्ण कुमार पांडे उर्फ चुम्मा पुत्र राजाराम को काम पर रखा था। वह 2 वर्षों से उनके घर पर काम कर रहा था। उनके अनुसार घटना वाले दिन वह अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर गए थे। इसी बीच उसने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया तथा घर की चाबी को गेट के बाहर रैक में रख दिया था।

—————–

(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary

Most Popular

To Top