सोनीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। घटना
स्पेशल बर्फी वाला दुकान के बाहर हुई, जहां महिला अपने बेटे संग नवरात्रि का सामान
लेने आई थी। कुंडली
की पार्कर रेजिडेंसी निवासी दुर्गेश ओझा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी
मां गिरजा ओझा के साथ बाजार में सामान लेने आए थे।
दुकान के बाहर कार रोककर वे मिठाई
लेने अंदर गए, जबकि उनकी मां सीढ़ियां चढ़ रही थीं। तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां
पहुंचे। पीछे बैठे युवक ने महिला के गले से करीब 75 हजार रुपये की सोने की चेन झपट
ली और दोनों दिल्ली की ओर भाग निकले। घटना
से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्गेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना
कुंडली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। दुर्गेश ने लिखित शिकायत
सौंप दी, जिसके आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस
टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि बदमाशों की
पहचान हो सके। शनिवार को एसई
महेंद्र ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए सीआईए और संबंधित टीमों को अलर्ट किया
गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को पकड़कर चेन बरामद की जाएगी। ऐसे मामलों
में लोगों को सतर्क रहना चाहिए और भीड़भाड़ वाली जगहों पर कीमती गहनों का प्रदर्शन
करने से बचना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
