CRIME

बीएसएफ की कार्रवाई में गोल्ड बिस्कुट बरामद

सोने की बिस्कुट के साथ बीएसएफ जवान

कूचबिहार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिनहाटा-2 प्रखंड के चौधरीहाट के जागीर बालाबाड़ी सीमा पर एक टेनिस बॉल के अंदर से लाखों रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 138 वीं बटालियन की कार्रवाई में 364.750 ग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 40 लाख 97 हजार 347 रुपया है।सीमा प्रहरी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इन बिस्कुटों को तस्करी के लिए कहां ले जाया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 30 अगस्त को बीएसएफ 138 वीं बटालियन नेचौधरीहाट के झिकरी सीमा क्षेत्र में 21 टेनिस बॉल के अंदर 43 सोने के बिस्कुट बरामद किए थे। एक बार फिर सीमा से सोने के बिस्कुट की बरामदगी से हड़कंप मच गया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top