
मुरादाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्वेतांबर जैन मंदिर सिविल लाइन मुरादाबाद में साेमवार को मां लक्ष्मी का पूजन और हवन किया गया। समस्त कार्यक्रम तप चंद्रिका साध्वी कल्पज्ञा के सानिध्य में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर लुधियाना से आए वल्लभ सेना के सदस्यों ने विधि-विधान के साथ महापूजन और हवन कराया। इस दौरान श्री गौतम लब्धि पेटी का वितरण किया गया। इस पेटी में लक्ष्मी जी की प्रिय वस्तुएं रखी गई थीं और इसे सवा लाख जाप द्वारा मंत्रित किया गया था।
इस अवसर पर महिलाओं ने अपने भजनों से सभी का मन मोहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव जैन, राजीव जैन व संदीप जैन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रधान राजेंद्र जैन और संचालन महामंत्री राजीव जैन ने किया। कार्यक्रम में कोमल जैन, देवेंद्र जैन, संजीव जैन, रवि जैन, सुभाष जैन, विशाल जैन आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
