Chhattisgarh

दिव्यांगों को ईश्वर ने दी है विशेष क्षमताएं : महापौर रोहरा

जिला स्तरीय दिव्यांगजन सम्मान समारोह में दिव्यांगजनों के साथ महापौर रामू रोहरा।

धमतरी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा दिवस 2025 के अवसर पर शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी परिसर में जिला स्तरीय दिव्यांगजन सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर नगर पालिक निगम रामू रोहरा थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से सेवा पखवाड़ा और राज्य की रजत जयंती समारोह विशेष महत्व रखता है। प्रधानमंत्री ने शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को ‘विकलांग’ की जगह ‘दिव्यांग’ कहकर सम्मान दिया है, क्योंकि ईश्वर ने उन्हें विशेष क्षमताओं से नवाजा है।

रोहरा ने समाजसेवी संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये संस्थाएं दिव्यांगजनों को नई दिशा देकर समाज में प्रेरणा का कार्य कर रही हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि नशा मुक्ति अभियान में दिव्यांगजनों की प्रतिभा का उपयोग किया जाए ताकि समाज को सकारात्मक संदेश मिल सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, समाज कल्याण विभाग की उप संचालक डा मनीषा पाण्डेय सहित विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिव्यांगजन रोहित कुमार साहू, शिवचरण साहू, यशोदा सोनकर, ओम सोनकर, बसंत बिश्नोई और विजयलक्ष्मी शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आयोजन में जिले की शासकीय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं से जुड़े लगभग 350 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने नृत्य, गायन और नाटक की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया। साथ ही नशा मुक्ति पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई गई। अंत में सभी छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top