
पूर्णिया, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तरम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का बिहार राज्य में सनातन की मूल वेदलक्षणा गो माता को राष्ट्र माता की प्रतिष्ठा अभियान के अंतर्गत गो माता संकल्प यात्रा का शुभागमन पूर्णिया के पावन भूमि पर आज संध्या हो रही है।
नगर भ्रमण के बाद रात्रि विश्राम मरंगा पूर्णिया स्थित द ग्रैंड 13 रिसोर्ट में होगा। उक्त रिसोर्ट में 18 सितंबर के प्रातःकाल चरण पादुका पूजन होना है जिसमें सभी गोभक्त शामिल होकर पूजन करें तथा स्वामी जी का गो सुरक्षा, गो संवर्धन एवं गो माता को राष्ट्रमाता के रूप में प्रतिष्ठापित करने के विषय पर ओजस्वी व्याख्यान को सुनकर गोमाता के प्रति अपना धर्म एवं कर्तव्य निभाने का प्रयास करें।तदोपरांत जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज का आशिर्वचन होगा। स्वामी जी मंच कार्यक्रम के बाद गोशाला भ्रमण पर नगर में जाएंगे।
आयोजन सह स्वागत समिति के पूज्य तिवारी बाबा जी महाराज, नन्दकिशोर सिंह,डाक्टर आलोक कुमार, नवीन सिंह,डाक्टर अंगद चौधरी,मुरारी सिंह,पवन कुमार पोद्दार, राणा प्रताप सिंह,आतिश सनातनी,पंकज श्रीवास्तव, इंद्रजीत प्रसाद साह, आदित्य कर्ण,राकेश सिंह, गणेश रविदास,राहुल राज,अभिषेक सिंह, सुरेन्द्र कुमार सरोज, कृष्णा भगत,बुध्धन सिंह,चंदन सिंह,मनिष मंडल, पप्पू गुप्ता,गोलू जयसवाल के साथ साथ पूर्णिया के जागरूक सनातनी समाज गो भक्तों, गो सेवकों एवं गोपालकों से अनुरोध करती है कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर जगतगुरु शंकराचार्य महाराज के उद्बोधन को सुनें तथा गोमाता के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा समर्पित करते हुए सनातन धर्म और संस्कृति के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करें।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
