BUSINESS

जीएमआर एयरपोर्ट्स दिल्ली हवाई अड्डे पर शुल्क मुक्त दुकानों का संचालन शुरू करेगी

दिल्ली हवाई अड्डे का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जीएमआर एयरपोर्ट्स सोमवार रात से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर शुल्क मुक्त दुकानें (कस्टम शॉप) का परिचालन शुरू करेगी। यह कंपनी हैदराबाद, गोवा और कन्नूर हवाई अड्डों पर भी शुल्क-मुक्त दुकानें संचालित करती है।

जीएमआर एयरपोर्ट्स ने सोमवार को नियामक फाइलिंग में दी सूचना में कहा, कंपनी ने 28 जुलाई को रात 11:00 बजे से नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर शुल्क मुक्त व्यवसाय का संचालन शुरू हो जाएगी। ड्यूटी-फ्री दुकानों से कंपनी को महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है, खासकर उच्च मार्जिन वाले गैर-वैमानिकी व्यवसाय से। इससे पहले एक अन्य संस्था इन ड्यूटी फ्री दुकानों का संचालन कर रही थी।

आईजीआईए देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। जीएमआर समूह के नेतृत्व वाला गठजोड़ दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) की ओर से इसका संचालन किया जाता है। जीएमआर एयरपोर्ट्स, जीएमआर समूह की एक सहायक कंपनी है, जो हवाई अड्डों के विकास, संचालन और प्रबंधन में विशेषज्ञता रखती है। ये कंपनी भारत और विदेशों में कई हवाई अड्डों का संचालन करती है, जिनमें दिल्ली, हैदराबाद, गोवा और नागपुर में स्थित हवाई अड्डे शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी इंडोनेशिया और ग्रीस में भी हवाई अड्डों का संचालन करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top