
जम्मू, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बाली भगत शनिवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसी), जम्मू पहुँचे, जहाँ उन्होंने किश्तवाड़ के जशोती में हुए बादल फटने की त्रासदी में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। यह भीषण प्राकृतिक आपदा मचैल माता यात्रा के दौरान घटी, जिसमें कई श्रद्धालु और स्थानीय लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है। बाली भगत ने अस्पताल में घायलों और उनके परिजनों से बातचीत कर सांत्वना दी और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान जीएमसी प्राचार्य डॉ. अशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने घायलों की स्थिति और चल रहे उपचार के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी।
घायलों की देखभाल की सराहना करते हुए भगत ने कहा, मैंने घायल व्यक्तियों से मुलाकात की है। उन्हें अस्पताल में अच्छा इलाज मिल रहा है। उन्होंने इस त्रासदी को हृदयविदारक बताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि प्रभावितों को समय पर चिकित्सकीय सहायता और सहयोग मिल सके। भगत ने बचाव दलों, जिला प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मियों की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की और जनता से भी अपील की कि वे आगे आकर मानवीय आधार पर पीड़ित परिवारों की मदद करें।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
