जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी ने जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि बदलने की घोषणा की है। यह परीक्षा पहले 31 अगस्त 2025 को होनी थी लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।
कॉलेज प्राचार्य प्रो. (डॉ.) ए.एस. भाटिया द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब यह परीक्षा 4 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे मेहरा कैंपस में आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि नई तिथि की सूचना स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग जम्मू-कश्मीर सचिवालय को भेज दी गई है और जीएमसी राजौरी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है ताकि अभ्यर्थियों तक जानकारी समय पर पहुँच सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
