
कठुआ, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं जम्मू-कश्मीर के मिशन निदेशक ने इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड (ईएमआर) और स्कैन एंड शेयर उपयोग के लिए जम्मू-कश्मीर भर के स्वास्थ्य संस्थानों की रैंकिंग जारी की। इस मूल्यांकन में राजकीय मेडिकल कॉलेज कठुआ ने अगस्त 2025 के लिए गर्व से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गौरतलब हो कि यह उपलब्धि जीएमसी कठुआ के प्रधानाचार्य डॉ. सुरिंदर कुमार अत्री के गतिशील नेतृत्व और निरंतर मार्गदर्शन में सभी विभागाध्यक्षों, चिकित्सा अधीक्षक, उप चिकित्सा अधीक्षक, संकाय सदस्यों, वरिष्ठ रेजिडेंट, मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी, जूनियर रेजिडेंट, इंटर्न, स्वास्थ्य एवं संबद्ध कर्मचारियों, लिपिक कर्मचारियों और सहायक कर्मचारियों के सक्रिय सहयोग से संभव हुई है। ईएमआर और स्कैन एंड शेयर सुविधाओं के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने में उनके सामूहिक समर्पण ने डिजिटल स्वास्थ्य सेवा वितरण में एक मानक स्थापित किया है। जिसमें रोगी डेटा प्रबंधन और वास्तविक समय रिकॉर्ड रखने के लिए डिजिटल प्रोटोकॉल को सहजता से अपनाना, प्रशिक्षित डेटा एंट्री ऑपरेटरों और रिकॉर्ड प्रबंधन टीमों सहित समर्पित जनशक्ति की तैनाती, जिन्होंने सटीकता और दक्षता सुनिश्चित की, नैदानिक और गैर-नैदानिक कर्मचारियों के बीच मजबूत समन्वय, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रत्येक रोगी को बिना किसी देरी के स्कैन और शेयर सेवाओं का लाभ मिले, प्रभावी डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए डॉक्टरों, नर्सों और संबद्ध कर्मचारियों के लिए नियमित प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान चलाए गए, डिजिटल प्रणालियों के निर्बाध संचालन में सहायता के लिए मजबूत आईटी अवसंरचना और संसाधन जुटाए गए जबकि रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण, जहाँ रिकॉर्ड का समय पर निर्माण, स्कैनिंग और साझाकरण ने समग्र उपचार अनुभव को बेहतर बनाया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सुरिंदर कुमार अत्री ने पूरे जीएमसी कठुआ परिवार के प्रयासों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल एक रैंक नहीं है, बल्कि डिजिटल स्वास्थ्य सेवा को अपनाने और रोगी देखभाल में सुधार के लिए हमारे संस्थान की सामूहिक कड़ी मेहनत, अनुशासन और प्रतिबद्धता की मान्यता है। उन्होंने कहा कि ईएमआर और स्कैन एंड शेयर उपयोग के लिए जम्मू-कश्मीर में शीर्ष संस्थान के रूप में जीएमसी कठुआ की मान्यता, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के दृष्टिकोण के अनुरूप, स्वास्थ्य सेवा में डिजिटल परिवर्तन के प्रति संस्थान के समर्पण का प्रमाण है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
