
गुवाहाटी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम सरकार द्वारा दुर्गा पूजा उत्सव समितियों को दी जाने वाली 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तकनीकी कारणों से कई पूजा समितियों को समय पर नहीं मिल पाई थी। इसके मद्देनजर शनिवार को रिहाबाड़ी विकास समिति के प्रेक्षागृह में असम सरकार की ओर से स्वच्छ दुर्गा पूजा पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली 10 हजार रुपये के चेक वार्ड नंबर 18 के अंतर्गत आने वाली 12 दुर्गा पूजा समितियों को वितरित की गईं।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 18 के पार्षद शंकर चक्रवर्ती, रिहाबाड़ी विकास समिति के सामान्य सचिव प्रणव शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी एवं दुर्गा पूजा उत्सव समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसके साथ ही, कार्यक्रम के दौरान गुवाहाटी नगर निगम की ओर से आयोजित “स्वच्छ दुर्गा पूजा पुरस्कार वितरण” के बारे में भी पूजा समितियों को जानकारी दी गई, यह जानकारी गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन शरनिया ने दी।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
