West Bengal

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने शालीमार और संतरागाछी स्टेशनों का किया निरीक्षण

जीएम ने शालीमार और संतरागाछी स्टेशनों का किया निरीक्षण
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने शालीमार
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम

कोलकाता, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार शालीमार और संतरागाछी रेलवे स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया। उनके साथ खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडे तथा मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

शालीमार स्टेशन पर महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर, परिसंचरण क्षेत्र और यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने यार्ड रीमॉडलिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की और वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो के निर्माण कार्य का जायजा लिया, जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के कुशल रखरखाव के लिए विकसित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने “अमृत संवाद” पहल के तहत यात्रियों से बातचीत की और रेलवे द्वारा शुरू की गई यात्री-हितैषी और विकासात्मक पहलों पर उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव प्राप्त किए।

इसके बाद उन्होंने संतरागाछी स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चरल कार्यों और यार्ड रीमॉडलिंग प्रोजेक्ट की समीक्षा की, जिसका उद्देश्य ट्रेन संचालन क्षमता और दक्षता में सुधार लाना है। साथ ही उन्होंने सांकरेल लिंक लाइन का भी निरीक्षण कर उसकी कनेक्टिविटी और परिचालन पहलुओं की समीक्षा की।

महाप्रबंधक ने सभी विकासात्मक कार्यों को समय पर, सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा करने पर विशेष जोर दिया ताकि यात्रियों को और बेहतर सुविधायें तथा सेवाएं मिल सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top