Chhattisgarh

स्थानीय उत्पादों को डिजीटल मंच दिलाएगा वैश्विक पहचान

कार्यशाला में जानकारी देते हुए अधिकारी।

धमतरी, 26 जून (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल पर ’’उद्यम से विकास’’ श्रृंखला के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, महिला उद्यमियों, स्व सहायता समूहों और पारंपरिक कारीगरों को डिजीटल माध्यम से बाजार से जोड़ने के उद्देश्य से गुरुवार को द जिंजर लीफ रेस्टोरेंट में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

द जिंजर लीफ रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यशाला में 62 प्रतिभागियों से हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुरेन्द्र पुरी गोस्वामी, अग्रणी प्रबंधक इन्द्रकुमार टिलवानी, ओजस्वी कृषक उत्पादक संगठक पुरूषोत्तम चन्द्राकर उपस्थित रहे।

कार्यशाला में फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्रायवेट लिमिटेड के निदेशक वरूण गोपालकृष्णन ने प्रतिभागियों को फ्लिपकार्ट पंजीकरण की प्रक्रिया, उत्पाद सूची, प्रचार-प्रसार, ग्राहक सेवा तथा डाक, डिलवरी व्यवस्था की जानकारी दी। इसके साथ ही शासकीय ई-मार्केटप्लेस जेम रायपुर के वरिष्ठ सहायक निदेशक अमित उपाध्याय ने सरकारी खरीद पोर्टल पर पंजीकरण, निविदाओं में भागीदारी, उत्पाद कैटलाग विकास तथा एमएसएमई इकाईयों को मिलने वाले लाभों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यशाला के डिजीटल मार्केटिंग सत्र में निदेशक इंटेलीग्रेटर टेक्नालाजीस प्राईवेट लिमिटेड मीमो प्रसाद ने बताया कि सीमित संसाधनों में भी उद्यमी मोबाइल एप्स, सामाजिक मीडिया प्लेटफार्म, जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम तथा निश्शुल्क आनलाईन डिजाइन टूल्स के माध्यम से अपने उत्पादों की ब्रांडिंग, दृश्यता और ग्राहकों तक पहुंच को प्रभावी ढंग से बढ़ाकर बिक्री में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कारीगरों को डिजीटल विपणन की मूल बातें जैसे-उत्पाद की अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरें लेना, आकर्षक विवरण लिखना, ग्राहकों से संवाद बनाना, नियमित रूप से सोशल मीडिया पर पोस्ट करना और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करने की रणनीतियां समझाईं। कार्यशाला में बड़ौदा आरसेटी के संचालक ज्ञानेश्वर सामल ने उद्यमियों का मार्गदर्शन किया, जिसमें स्व सहायता समूह के सदस्य अपने उत्पाद जैसे बांस कला, ऑर्गेनिक खाद, साबुन, डिटर्जेंट, सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मिलेट उत्पादक एवं प्रसंस्करणकर्ता मुरली साहू तथा अन्य लघु उद्यमियों ने ई-कामर्स प्लेटफार्म की विस्तार से जानकारी ली और कार्यक्रम की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top