RAJASTHAN

जयपुर में जुटे वैश्विक विशेषज्ञ: करोज़न रोकथाम के जरिए सुरक्षा और आर्थिक दक्षता बढ़ाने की साझा पहल

जयपुर में जुटे वैश्विक विशेषज्ञ: करोज़न रोकथाम के जरिए सुरक्षा और आर्थिक दक्षता बढ़ाने की साझा पहल

जयपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एशिया का सबसे बड़ा ‘करोज़न साइंस एंड इंजीनियरिंग कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो’ कोरकॉन-2025 जयपुर में आयोजन हुआ। एसोसिएशन फॉर मैटेरियल्स प्रोटेक्शन एंड परफॉरमेंस (एएमपीपी) इंडिया चैप्टर द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में भारत और विदेशों से आए 900 से अधिक प्रतिनिधियों और 100 से अधिक प्रदर्शक कंपनियों ने भाग लिया। यह अब तक के सबसे प्रभावशाली संस्करणों में से एक रहा।

यह आयोजन करोज़न विज्ञान, सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और मटेरियल्स प्रोटेक्शन से जुड़े विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों तथा रक्षा, ऊर्जा, ऑयल एवं गैस, पेट्रोकेमिकल, नवीकरणीय ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को एक वैश्विक मंच पर लेकर आया ताकि क्षरण नियंत्रण और सतत विकास के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाया जा सके।

इस एक्ज़ीबिशन में देश विदेश से 900 से अधिक प्रतिनिधियों और 100 प्रदर्शक कंपनियों की सक्रिय भागीदारी रही। कांफ्रेंस में टेक्निकल सेशंस, राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस, डिफेन्स वर्कशॉप और इंटरैक्टिव फोरम के माध्यम से विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों जैसे ऑयल एंड गैस, उर्वरक, रिफाइनरी, जल शोधन, न्यूक्लियर, समुद्री संरचनाएँ और इंफ्रास्ट्रक्चर संरक्षण पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों द्वारा क्षरण नियंत्रण तकनीकों, नई खोजों और वैश्विक प्रथाओं पर व्याख्यान और चर्चाएँ की।

एएमपीपी इंडिया चैप्टर के सेक्रेटरी दीपेन झवेरी ने इस अवसर पर कहा, ”कोरकॉन-2025 एएमपीपी की ‘सुरक्षित, संरक्षित और सतत विश्व’ की दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए उद्योग, एकेडमिक जगत और रक्षा क्षेत्र को एकजुट करता है ताकि तकनीकी नवाचार और क्षरण नियंत्रण के माध्यम से भारत सहित विश्व भर में मजबूत और टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो सके।”

एसोसिएशन फॉर मैटेरियल्स प्रोटेक्शन एंड परफॉरमेंस (एएमपीपी) एशिया की सबसे बड़ी संस्था है जो करोज़न कंट्रोल (क्षरण) और प्रोटेक्टिव कोटिंग्स के क्षेत्र में कार्यरत है। इसके 40,000 से अधिक सदस्य विश्वभर में सक्रिय हैं। 1992 से कार्यरत एएमपीपी इंडिया चैप्टर भारत में क्षरण नियंत्रण, जागरूकता और नवाचार को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top