Jharkhand

सीसीएल मगध क्षेत्र में लगाई गई कोयला खनिक की कांच की प्रतिमा

कांच की प्रतिमा की तस्‍वीर

रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मगध-संगमित्र क्षेत्र में स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत वेस्ट टू वेल्थ पहल को साकार करते हुए लगभग सात फीट ऊंची कोयला खनिक की आकर्षक कांच की प्रतिमा स्थापित की गई है।

इस प्रतिमा को स्वच्छता अभियान के दौरान विभिन्न स्थलों से एकत्रित लगभग 0.2 टन गैर-बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट प्लास्टिक बोतल, टूटा कांच और अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री का पुनः उपयोग कर तैयार किया गया है। इन त्यागी गई वस्तुओं को कुशल शिल्पकारों ने सौंदर्य और कला के माध्यम से एक सार्थक रूप प्रदान किया गया, जो कबाड़ से कंचन की भावना का सजीव उदाहरण है।

यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि रचनात्मकता और नवाचार से अपशिष्ट को भी मूल्यवान संसाधन में बदला जा सकता है। सीसीएल की यह पहल कंपनी की सतत विकास और हरित भविष्य की प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित करती है। साथ ही कर्मचारियों और समुदाय को स्वच्छता और पुनर्चक्रण के प्रति जागरूक करने का एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top