RAJASTHAN

समाज को नई दिशा देना प्रबुद्ध जनों की जिम्मेदारी : कुलदीप

समाज को नई दिशा देना प्रबुद्ध जनों की जिम्मेदारी : कुलदीप

भाजपा कार्यालय में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन

धौलपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जयपुर विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जनता के लिए नई-नई योजनाएं और आयाम खड़े किए जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता के लिए हमें एकजुट होना होगा। प्रबुद्ध जन होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम समाज को सही दिशा में ले जाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें।

अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत ने कहा कि समाज को संस्कारवान एवं ताकतवर बनाना है। उसके लिए देश में बन रहे स्वदेशी सामान का हमें इस्तेमाल कर आत्मनिर्भर बनना है। लोकल फॉर वोकल की थीम पर काम करना है। सम्मेलन में सह संयोजक राजीव रस्तोगी एवं सतीश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। सम्मेलन के संजोयक विनोद झा ने जिलेभर से पधारे प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में पूर्व मंत्री जगनमोहन बघेल, सैंपऊ प्रधान दुष्यन्त बघेला, पूर्व जिलाप्रमुख रामवती जाटव, महामंत्री मदन कोली, जयवीर पोसवाल, मुकेश सक्सेना, हरेंद्र राव,पूरनचंद बोहरा,डीके बंसल एवं यदुनाथ शर्मा सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top