HimachalPradesh

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता: डॉ. धनीराम शांडिल

प्रयोगशाला

सोलन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

बुधवार को डॉ. शांडिल ने बद्दी स्थित राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित दवा उद्योगपतियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश में हालिया प्राकृतिक आपदा में मृत 62 लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

उन्होंने बताया कि बद्दी की यह प्रयोगशाला उत्तर भारत की एकमात्र और देश की तीन सर्वश्रेष्ठ औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं में से एक है। लगभग 37 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस प्रयोगशाला की सालाना 6,000 सैंपल जांच क्षमता है। अब तक यहां 2,783 सैंपल प्राप्त हुए, जिनमें से 1,845 सैंपल की जांच की जा चुकी है और 28 सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे।

डॉ. शांडिल ने बताया कि सरकार प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों को आधुनिक तकनीक से लैस करने हेतु 1,730 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इससे उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं प्रदेश में ही उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग और तकनीशियन के पदों को भरा जा रहा है तथा जीएनएम सीटों में भी बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही, सामाजिक सुरक्षा के तहत वंचित वर्गों को हरसंभव राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top