HimachalPradesh

किसानों, पशुपालकों को दें आधुनिक तकनीक  की जानकारी : उपायुक्त

कार्यशाला के दौरान मौजूद उपायुक्त और अन्य।

धर्मशाला, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में किसानों तक आधुनिक तकनीक की जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि इस क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन के साथ पशु पालक अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें। मंगलवार को पशु पालन विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा डेयरी ढगवार में स्थापित 1.5 लाख लीटर की क्षमता वाला दूध प्रसंस्करण संयंत्र अगले वर्ष जून में शुरू हो जाएगा जिसके मध्य नजर उन्होंने किसानों को उत्तम नस्लों के पशु पालने को प्रेरित किया ताकि इस संयंत्र का भरपूर लाभ लिया जा सके। उपायुक्त ने पशुपालन विभाग को आधुनिकीकरण हेतु पशु चिकित्सा संस्थानों में हूफ कटर मशीन स्थापित करवाने बारे भी निर्देश दिए तथा पशु आहार वितरण व पशु बीमा परियोजनाओं को धरातल पर किसानों के हक में अमलीजामा पहनाने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिला में पशु उत्पादों की खपत का एक बहुत बड़ा हिस्सा भारी राज्यों से आता है। उन्होंने कहा कि पशुपालन के आधुनिकीकरण के जरिए हम खपत और आपूर्ति में असंतुलन को दूर कर सकते हैं जिससे स्वरोजगार सृजन में भी बढ़ोतरी होगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top