
नैनीताल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट मैरी कॉन्वेंट विद्यालय में बालिकाओं और शिक्षिकाओं के लिए एक प्रेरणात्मक संवाद का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बालिकाओं को न केवल कैंसर के प्रति सजग रहने बल्कि पर्यावरण सुरक्षा, जीवन की कठिन परिस्थितियों से उबरने के उपायों और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भी प्रेरित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शर्मा ने बालिकाओं को दो वर्ष तक उपयोग किए जा सकने वाले कपड़े के पुनः प्रयोग योग्य पैड के उपयोग, बाजार में मिलने वाले पैड के दुष्प्रभाव, स्तन कैंसर की स्वयं जांच करने की विधि और पर्यावरण संरक्षण के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।आशा शर्मा ने बच्चों को बताया कि वे समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं और यह पीढ़ी भविष्य की नींव है, जिसे जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।
इस दौरान बालिकाओं ने पर्यावरण सुरक्षा सहित महिला स्वास्थ्य जैसे विषयों पर सक्रिय सहभागिता दिखाई और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए अपने स्तर पर योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य नीलू एल्हंस और शगुन सलाल भी उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
