

हरदोई, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मिशन शक्ति 5 अभियान के तहत शुक्रवार को कोतवाली परिसर में स्कूली बालिकाओं ने जागरूकता रैली निकाली। भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, जीजाबाई और नवदुर्गाओं के स्वरूप में सजी हुई बालिकाएं हाथों में जागरूकता के स्लोगन थे।
रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर सैयापुरवा, गोपाल गौशाला चौराहा, बाईपास चौराहा, महोलिया होते हुए ओम नगर पहुंची और फिर कोतवाली देहात में इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में बालिकाओं ने नारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि हम नारी हैं, अबला नहीं, सबला हैं।
इस रैली का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर छात्राओं को सरकार की हेल्पलाइन नंबरों, 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस, फायर और एम्बुलेंस आपात सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा आदि नंबरों की जानकारी दी गई।
कोतवाली देहात में रैली के समापन पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने छात्राओं को पुलिस स्टेशन का भ्रमण कराया। उन्हें समझाया कि पुलिस डर की नहीं, सुरक्षा और विश्वास की साथी है। पुलिस हर नागरिक, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है।
इस आयोजन में सब-इंस्पेक्टर डोली शर्मा, अनुराग सिंह, कांस्टेबल प्रियांशु अवस्थी ,रीता कुमारी, बाल मित्र केंद्र के समन्वयक सूरज शुक्ला व प्रियांशु अवस्थी, स्कूल प्रबंधक मुकेश सिंह एवं शिक्षिकाएं निकिता त्रिवेदी, कविता गुप्ता, अर्पिता सिंह, आरती वर्मा, सोनी तिवारी और मनसा बाजपेई, कोमल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
मिशन शक्ति की यह रैली केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नारी सशक्तिकरण की मजबूत पहल बनकर सामने आई, जिसने समाज को सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान का संदेश दिया। इसमें डालसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल और कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त भूमिका रही।
——————–
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
