Uttar Pradesh

गलत इंजेक्शन से बच्ची की मौत, संचालक फरार

घटना से संबंधित थाना किशनपुर की फोटो

फतेहपुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार को एक मेडिकल स्टोर में गलत इंजेक्शन से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया। बच्ची की मौत के बाद मेडिकल स्टोर संचालक ताला बंद कर फरार हो गया।

किशनपुर थाना क्षेत्र के मडराहन डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव निवासी प्रमोद कुमार की आठ वर्षीय पुत्री नैंसी देवी की एक सप्ताह से तबीयत खराब थी। बच्ची के इलाज के लिए परिजन नरैनी में संचालित माही मेडिकल स्टोर में इलाज करा रहे थे।

आज सुबह परिजन बच्ची को इलाज के लिए दोबारा माही मेडिकल स्टोर ले गए थे। कुछ देर बाद चिकित्सक की गैर मौजूदगी में कम्पाउंडर ने बच्ची को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। उधर मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल स्टोर में ताला लगा मौके से फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। लेकिन स्टोर संचालक लगातार बच्ची को ठीक करने का आश्वासन दे रहा था। लेकिन आज सुबह करीब दस बजे बच्ची की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई। थोड़ी देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

किशनपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top