
गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी गुवाहाटी के हाथीगांव थानांतर्गत के लक्ष्मीनगर में किराए के मकान में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
हाथीगांव पुलिस ने शनिवार काे बताया कि बीती रात 112 नंबर पुलिस को फोन आया कि जनकपुर के श्रीकृष्ण मार्ग के मकान नंबर-12 में आत्महत्या का मामला हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से युवती का शव बरामद किया। शव के पास लगभग डेढ़ लाख रुपये के साथ ही नशीला पदार्थ पाया गया। हालांकि, शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
पूछताछ में पता चला है कि लगभग डेढ़ माह पहले घर को प्रेमी-प्रेमिका के रूप में नयन दास और युवती ने किराए पर लिया था। नयन युवती के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था। पुलिस काे संदेह है कि नयन अजनबी युवती की हत्या कर उसके मोबाइल फोन को सबूत मिटाने के उद्देश्य से लेकर फरार हो गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में भेज दिया है। साथ ही इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर नयन दास की तलाश में जुटी गई है। ——————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय