Uttrakhand

प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिलकर की थी आश मौहम्मद की हत्या

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने आश मौहम्मद हत्याकांड़ का खुलासा करते हुए हत्याकांड़ में वांछित मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य फरार आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी है। रिश्ते में अड़चन बनने के कारण आश मौहम्मद को अपनी जान गंवानी पड़ी।

कोतवाली गंगनहर में हत्याकांड़ का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि कोतवाली गंगनहर रूड़की निवासी मौ. इसरार ने पुलिस को 26 अक्टूबर को अपने पुत्र आश मौहम्मद के घर से जाने और वापस न आने पर उसकी खोजबीन करने के लिए पुलिस ने गुंहार लगायी थी। युवक के लापता होने के अगले दिन पता चला की बेटे को इंतजार उर्फ अस्तग नाम के युवक ने फोन कर बुलाया था।

पुलिस ने छानबीन के बाद नामजद हत्यारोपित 20 वर्षीय इंतजार उर्फ अस्तग निवासी ग्राम रामपुर कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार को रेलवे स्टेशन रूड़की के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इंतजार का चालान कर दिया है, जबकि पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसका अपनी पसंद की लड़की से रिश्ता तय हो गया था। इस बीच मंगेतर का किसी युवक से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिलने पर अस्तग ने उससे बात की तो मंगेतर ने बताया कि अब उसका आशु नामक युवक से कोई संबंध नही है। हत्यारोपित ने अपनी मंगेतर को नया मोबाइल और सिम देने के बाद उस पर तथा कथित प्रेमी पर भी नजर रखनी शुरु की थी। 26 अक्टूबर को हत्यारोपित ने रात के वक्त मृतक को इंस्टाग्राम पर कॉल कर गांव में डांडी मन्दिर के पास मिलने को बुलाया। दोनों ने वहां पर बैठकर पहले सुलफा पिया और नशा होने के बाद जब दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई तो मृतक ने हत्यारोपित को रिश्ता तोड़ने या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। जिस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। बाद में इंतजार ने अपने भाई को मौके पर बुला लिया और दोनों ने मिलकर आश मोहम्मद का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों उसे उठाकर गन्ने के खेत में ले गए और चाकू से उसका गला भी रेत दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top