बांदा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रेम प्रसंग के चलते भाई के साथ जा रही युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर खुुदकुशी कर लिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतका के भाई ने प्रेमी पर मारपीट कर जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जसपुरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली 18 वर्षीय युवती अगस्त माह में अपने ननिहाल बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव गई थी। इसी बीच पड़ोसी ममेरे भाई से प्रेम प्रसंग हो गया। इसी बीच युवती की बुआ उसे अपने साथ मुरैना जिले के एक गांव लिवा ले गई। 22अक्टूबर को प्रेमी बुआ के घर से युवती को अपने घर लिवा लाया था। खेाजबीन के लिए युवती का बड़ा भाई दिल्ली से गांव आ गया। गुरूवार की दोपहर ननिहाल पहुंच गया। युवती प्रेमी के घर पर थी। भाई अपनी बहन को लिवा कर गांव जाने लगा। लेकिन युवती जाने को तैयार नहीं थी। इसी बीच प्रेमी ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उससे पूछताछ किया। भाई ने पुलिस को सुपुर्दी नामा लिख कर दिया और अपनी बहन को गांव ले जाने लगा। तभी रास्ते में उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां देर शाम उसकी मौत गई। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि प्रेमी ने उसके सीने में तमंचा अड़ा दिया। बहन को मारपीट कर जहर खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उधर ग्रामीणों का कहना है कि भाई उसे गांव लिए जा रहा था। वह जाने को तैयार नहीं थी। भाई ने पीट दिया। इसी से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। थानाध्यक्ष बिसंडा राममोहन राय ने शुक्रवार काे बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
