Bihar

छात्राओं ने प्राचार्या पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप, जिलाधिकारी को दिया आवेदन

जिलाधिकारी से मिलने जाती छात्राएं

भागलपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कहलगांव प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दीदार कोदवार की छात्राओं ने अपनी प्राचार्या पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिलाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा है।

आवेदन में छात्राओं ने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को खराब बताया और कहा कि प्राचार्या के अनुचित आचरण के कारण वे पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं। छात्राओं द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा कुमारी शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ अपमानजनक व्यवहार करती हैं।

छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्या अक्सर अपशब्दों का प्रयोग करती हैं और विद्यालय में समय से नहीं आतीं। इतना ही नहीं, वे कक्षाओं के संचालन में लापरवाही बरतती हैं, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि प्राचार्या छात्रों से अनुचित भाषा में बात करती हैं और विद्यालय परिसर में भय का माहौल बना हुआ है। खुशबू कुमारी ने बताया कि कई बार उन्होंने इस व्यवहार को सहन किया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। अंततः उन्होंने सामूहिक रूप से डीएम से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण सामान्य हो सके।

छात्राओं ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। छात्राओं ने अपनी शिकायत की एक प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी भेजी है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगी। इधर डीएम ने छात्राओं को आश्वस्त किया है कि मामले की जांच करवाई जाएगी। मौके पर खुशबू कुमारी, सन्ध्या कुमारी, खुशी कुमारी, सिमरन कुमारी, भावना कुमारी, भारती कुमारी और मौसम कुमारी सहित कई छात्राएं उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top