Bihar

नदी किनारे खेल रही बच्ची की डूबने से मौत

मृत बच्ची का शव

पूर्वी चंपारण,18 जून (Udaipur Kiran) । जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के करमवा गांव के समीप स्थित जुलहनिया नदी में एक दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान करमवा निवासी प्रभू राम की पुत्री माधुरी कुमारी के रूप में की गई है। बुधवार को वह अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए नदी किनारे पहुंच गई थी, जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी।

घटना के बाद बच्चों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और बच्ची को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजन बच्ची को लेकर तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे, परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिवार के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर सुगौली थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी के किनारे बैरिकेडिंग कराने और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। माधुरी की असमय मृत्यु ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top