Uttar Pradesh

पक्का पुल से युवती ने लगाई छलांग, झोले में मिले सुराग से हुई पहचान

चुनार पक्का पूल के पास गंगा घाट पर मौजूद परिजन व तलाश करवाती पुलिस

मीरजापुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बुधवार सुबह पक्का पुल पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती ने गंगा में छलांग लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी के अंतर्गत सुबह लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती ऑटो से चुनार पक्का पुल पर पहुंची और कुछ देर तक इधर-उधर घूमती रही। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, उसने अचानक पुल से नीचे गंगा में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद मछुआरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

पुल पर छोड़े गए झोले से घटना का सुराग मिला। झोले में एक सूट, ब्लाउज और 100 रुपये के नोट पर लिखे मोबाइल नंबर से उसकी पहचान वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के भदावल गांव निवासी आंचल पटेल (पुत्री उदल पटेल) के रूप में हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू कर दी गई है। कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि गोताखोरों द्वारा गंगा में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुल के आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top