नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। करीब 24-25 वर्षीय युवती ने मेट्रो प्लेटफॉर्म से नीचे छलांग लगा दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस ने युवती काे
नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
मेट्रो के पुलिस उपायुक्त कुशल पाल सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 11:42 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एक महिला प्लेटफॉर्म से कूद गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वे आधार कार्ड सेंटर के बाहर लाइन में खड़े थे, तभी अचानक छलांग लगाने की आवाज आई। देखने पर पाया कि युवती प्लेटफॉर्म से कूद गई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती पहले लोहे के एंगल पर फंसी और फिर नीचे गिरी। पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया। जांच में घायल युवती की पहचान हर्षिता (24) के रूप में हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक युवती बेहोश है और उसका इलाज जारी है। फिलहाल मेट्रो पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
