Uttar Pradesh

ट्रेलर की चपेट में आने से बालिका की मौत, मां घायल

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण।

मीरजापुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर–बरगवां संपर्क मार्ग पर रविवार पूर्वाह्न लगभग 3 बजे ट्रेलर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालिका शिखा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में बालिका का मामा बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुँची पड़री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया और घायल मां को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री होते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।

तेन्दुआ कला गाँव निवासी लाला पुत्र रामनंदन अपनी बहन भगवंती देवी (34) पत्नी विष्णु तथा उसकी बेटी शिखा (12) को बाइक से बैठाकर बहरामागंज (चुनार) स्थित ससुराल छोड़ने जा रहे थे। डगमगपुर चौराहे से पहले ही गिट्टी लदा तेज रफ्तार 22 चक्का हाईवा ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में पाँचवीं कक्षा की छात्रा शिखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माँ भगवंती देवी का पैर टूट गया।

घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों व परिजनों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और ट्रेलर व चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष पड़री अजित कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा वाहन व चालक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top