
कानपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर स्थित सैनिक चौराहे के पास किराए के मकान में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पड़ताल में जुट गई है।
मूलरूप से कन्नौज के छिबरामऊ में रहने वाली शिखा पांडेय (19) बीते दो साल से अपनी बड़ी बहन शिवा के साथ न्यू आजाद नगर सैनिक चौराहा स्थित किराए के मकान में रह रही थी। शिवा का पति सौरभ ट्रक चालक है। जो अधिकांश काम के सिलसिले में घर से बाहर ही रहता है।
सोमवार को मृतका की बड़ी बहन शिवा किन्हीं आवश्यक दस्तावेजों के सिलसिले में छिबरामऊ अपने मायके गयी थी। जबकि पति सौरभ हमेशा की तरह कानपुर के बाहर था और घर मे शिखा अकेली थी। मंगलवार को जब मकान मालिक उमाशंकर रोज की तरह पानी भरवाने के लिए शिखा को आवाज दी लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला। कई बार कुंडी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोला गया। तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो शिखा का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था। आनन-फानन में मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम में घटनास्थल का मुआयना किया। हालांकि स्पॉट से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का आकंलन करते हुए कई अहम दस्तावेजों को एकत्रित किया गया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
