CRIME

युवती रहस्यमय हालत में आग से झुलसी, मेडिकल कॉलेज रेफर

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

99 प्रतिशत तक जली, पुलिस जांच में जुटी

हमीरपुर, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में 18 साल की एक युवती रहस्यमय परिस्थितियों में आग की लपटों में झुलस गई। इसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। राठ क्षेत्र के धनाैरी गांव की निवासी इस युवती के परिजनाें का कहना है कि युवती नाेएडा में काम करती थी और समझ में नहीं आ रहा है कि यहां कैसे पहुंची।

घटना राठ कस्बे के आउटर क्षेत्र स्यावरी रोड स्थित नगर पालिका परिषद के बाउंड्रीवाल परिसर के अंदर हुई। वहां से उठती चीखें सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पास के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस से युवती को तत्काल राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी के अनुसार युवती लगभग 99 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हमीरपुर से फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन, जला हुआ पर्स, चार्जर और कुछ अन्य सामान मिला है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि आग में झुलसी युवती को सीएचसी से झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। मेडिकल कालेज में घायल युवती ने बताया कि खुद ही आग लगाई है। घटना की जांच कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा